बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा के पास से एके-47 राइफल, दो मैगजीन बरामद की

0
68

चंडीगढ़, 20 जनवरी (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेतों से एक एके-47 असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन और 40 कारतूस बरामद किए।

18 और 19 जनवरी की रात को ड्रोन की गतिविधि देखने के बाद शुक्रवार को बीएसएफ द्वारा एक तलाशी अभियान के दौरान यह जब्ती की गई।

एक दिन पहले फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने 3 किलो हेरोइन जब्त की थी।

पंजाब पाकिस्तान के साथ कांटेदार तार की बाड़ वाली 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है।

–आईएएनएस

एफजेड/