श्रीनगर, 14 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मार ली। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्थानीय उपायुक्त के आधिकारिक आवास पर ड्यूटी के दौरान जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
एक सूत्र ने कहा, “पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।”