तीसरी तिमाही में कैनरा बैंक के शुद्ध लाभ में 27 फीसदी की वृद्धि

0
384

मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। केनरा बैंक ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का नतीजा घोषित किया। बैंक के शुद्ध लाभ में 26.87 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो 3,656 करोड़ रुपए बढ़ गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,881.5 करोड़ रुपए था।

तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 9.5 प्रतिशत बढ़कर 9,417 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 8,600 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान बैंक का ऋण 12.6 फीसदी बढ़ गया।

बैंक ने संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया। सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) जुलाई-सितंबर तिमाही में 43.955.6 करोड़ रुपये से तीसरी तिमाही में कुल ऋण का 5.1 प्रतिशत गिरकर 41,722 करोड़ रुपए हो गई। बैंक की एनपीए में भी 3 प्रतिशत की गिरावट आई।

तीसरी तिमाही में बैंक का प्रावधान दूसरी तिमाही के 2,609 करोड़ रुपये से गिरकर 1,899 करोड़ रुपये हो गया।

केनरा बैंक का वैश्विक कारोबार साल-दर-साल 9.87 फीसदी बढ़कर 22,13,360 करोड़ रुपए हो गया, जिसमें दिसंबर 2023 में वैश्विक जमा 12,62,930 करोड़ रुपए और वैश्विक अग्रिम 9,50,430 करोड़ रुपए था।

बैंक की घरेलू जमा राशि 11,66,848 करोड़ रुपए थी जो साल-दर-साल 8.07 फीसदी अधिक है, जबकि इस अवधि के दौरान घरेलू अग्रिम 12.56 फीसदी बढ़कर 9,01,465 करोड़ रुपए हो गया।

बीएसई पर केनरा बैंक के शेयर में नतीजों के बाद 0.18 फीसदी की गिरावट आई। इसका शेयर प्राइस 455.10 रुपए पर आ गया।

–आईएएनएस

एसकेपी/