जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों ने सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी

0
56

जम्मू, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार शाम एक सरकारी कर्मचारी को आतंकवादियों ने गोली मार दी। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने राजौरी के शाहधारा शरीफ इलाके के कुंडा टोपे गांव के मोहम्मद रजाक पर गोलीबारी की।

एक अधिकारी ने कहा, “उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। आतंकवादियों ने पीड़ित पर नजदीक से पिस्तौल से चार गोलियां चलाईं।”

अधिकारियों के मुताबिक, रजाक समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी था और टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान का भाई था।

एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके को घेर लिया गया है।