चीन में चलेगी शीत लहर, भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान की संभावना

0
52

बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)। चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने कहा कि 2024 की पहली ठंड शनिवार से 23 जनवरी तक देश के एक बड़े क्षेत्र को प्रभावित करेगी, जिससे आंधी और बर्फबारी होगी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के पूर्वानुमान के हवाले से कहा कि देश के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में शीत लहर चलेगी, जिससे तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस तक की भारी गिरावट आएगी।

21 से 22 जनवरी तक दक्षिण चीन के एक बड़े हिस्से में भारी बर्फबारी और बर्फीला तूफान भी आएगा।

शीत लहर के मद्देनजर, एनएमसी ने शनिवार को ब्लू अलर्ट जारी किया।

शीत लहर से प्रभावित मंगोलिया, शांक्सी, हेबेई, जिलिन, लियाओनिंग और दक्षिणी चीन के कई हिस्सों में शनिवार से 23 जनवरी तक तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है।

केंद्र ने कहा कि शीतलहर के प्रभाव के कारण मध्य और पूर्वी चीन के अधिकांश इलाकों में भी तेज हवाएं चलेंगी।

स्थानीय सरकारों और संबंधित विभागों को शीत लहर के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, जिसमें उष्णकटिबंधीय फसलों और जलीय उत्पादों के लिए कुछ सुरक्षात्मक उपाय भी शामिल हैं।

–आईएएनएस

पीके/