केरल में किसी भी लोकसभा सीट पर भाजपा के जीतने की संभावना नहीं : माकपा

0
16

तिरुवनंतपुरम, 2 जून (आईएएनएस)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति के सदस्य और पूर्व मंत्री ए.के. बालन ने रविवार को कहा कि जैसा कि एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है, केरल में भाजपा के किसी भी लोकसभा सीट पर जीतने की कोई संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उम्मीदवार और मलयालम फिल्म सुपरस्टार सुरेश गोपी त्रिशूर से जीत जाते हैं तो यह कांग्रेस की वजह से ही संभव होगा।

सभी एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि केरल में भाजपा एक से चार सीटें जीतेगी। भाजपा को तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर लोकसभा सीटें जीतने की भी उम्मीद है।

केरल के पर्यटन और लोक निर्माण मंत्री और माकपा राज्य सचिवालय के सदस्य पी.ए. मोहम्मद रियास ने कोझिकोड में मीडियाकर्मियों से कहा, “केरल में भाजपा के सीटें जीतने वाले एग्जिट पोल किसी मजाक से कम नहीं हैं।”

उन्होंने कहा कि भाजपा केरल में कोई भी सीट नहीं जीतेगी।

रियास ने कहा, “2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान सभी एग्जिट पोल में मेरी सीट सहित कई माकपा नेताओं की हार का अनुमान लगाया गया था, लेकिन हमने सभी सीटों पर रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की।”

उन्होंने कहा कि केरल के लोग इन एग्जिट पोल को ‘मजाक’ समझते हैं।

उन्होंने कहा, “केरल में इन एग्जिट पोल के नतीजों में कुछ भी गंभीर नहीं है।”

रियास ने कहा कि पिनराई विजयन सरकार का प्रदर्शन अच्छा रहा है और भ्रष्टाचार का कोई रिकॉर्ड नहीं है।