हैदराबाद, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के कोठागुडेम शहर स्थित रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक देसी बम विस्फोट से हड़कंप मच गया। इस घटना में एक कुत्ते की मौत हो गई। घटना के बाद रेल यात्रियों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार भद्राचलम रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पास रेलवे ट्रैक पर एक देसी विस्फोटक फट गया, जिससे एक आवारा कुत्ते की मौत हो गई।
ऐसा माना जा रहा है कि कुत्ते ने प्लेटफार्म पर पड़े एक काले बैग को मुंह में दबा लिया, जिसके बाद विस्फोट हुआ। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। स्टेशन पर धमाके की गूंज सुनाई देने पर वे अपनी जान बचाने के लिए भागे। विस्फोट के बाद रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी।
विस्फोट के बाद गहन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में चार और देसी बम मिले। प्याज के आकार के ये बम तीन थैलों में मिले। पुलिस के अनुसार ऐसे देसी बमों का इस्तेमाल आमतौर पर जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए किया जाता है।
भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक रोहित राजू ने बताया कि आवारा कुत्ते ने प्लेटफॉर्म पर पड़े बैग को खाने की कोई चीज समझ लिया था। कुत्ता कूड़े के ढेर में पड़े बैग को रेलवे ट्रैक पर घसीट ले गया, जहां उसमें विस्फोट हो गया और उसकी मौत हो गई।
एसपी ने कहा कि पुलिस ने कचरे में बम फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
एसपी रोहित राजू ने लोगों से सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की। उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना का कोई और पहलू नहीं है और किसी को भी सोशल मीडिया पर इस मामले पर झूठा प्रचार नहीं करना चाहिए।
यह घटना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के विभिन्न आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिले के दौरे के एक दिन बाद हुई। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते स्टेशन क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

