चेक पीएम और ईयू के अध्यक्ष के बीच हुई यूरोपीय संघ की प्राथमिकताओं पर चर्चा

0
8

प्राग, 22 नवंबर (आईएएनएस)। यूरोपीय देश चेक के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने यूरोपीय परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने परिषद के साथ उनके देश के सहयोग और आने वाले वर्षों के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) की प्रमुख प्राथमिकताओं पर चर्चा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चेक सरकार के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री फियाला ने ईयू के अध्यक्ष कोस्टा के साथ आने वाले समय के लिए यूरोपीय परिषद की कार्य प्रणाली और प्राथमिकताओं के निर्धारण पर चर्चा की।

फियाला ने कहा, “कई महत्वपूर्ण निर्णय हमारी प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस नए कार्यकाल के लिए हमारी प्राथमिकताएं मुख्य रूप से सुरक्षा को मजबूत करना व यूरोपीय संघ की प्रतिस्पर्धात्मकता और आर्थिक विकास को बढ़ाना हैं।”

दोनों नेताओं ने यूरोपीय परिषद की अगली बैठक के एजेंडे पर चर्चा की जो दिसंबर के अंत तक होने वाली है। उनकी चर्चाओं में यूक्रेन के लिए समर्थन, मध्य पूर्व की स्थिति, भविष्य के यूरोपीय संघ के बजट और यूरोपीय संघ के विस्तार पर भी चर्चा हुई।

इससे पहले गुरुवार को चेक राष्ट्रपति पेट्र पावेल ने भी ईयू के अध्यक्ष कोस्टा के साथ वार्ता की थी। इस वार्ता के दौरान उन्होंने “चेक गणराज्य की वर्तमान चुनौतियों और प्राथमिकताओं पर चर्चा की और एकजुट और मजबूत यूरोप की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।”

पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टा 1 दिसंबर को यूरोपीय परिषद के प्रमुख के रूप में चार्ल्स मिशेल का स्थान लेंगे।