नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार देशभर में ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत देशभर में ड्रग माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दिल्ली पुलिस ने निहाल विहार में एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 341 ग्राम गांजा और 3.72 लाख रुपए नकद भी बरामद किए।
दिल्ली पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई निहाल विहार पुलिस स्टेशन की गश्ती टीम ने 20 दिसंबर को बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त के विशेष निर्देशों के बाद की, जिसमें ड्रग तस्करी के खिलाफ कड़ी निगरानी रखने को कहा गया था।
एएसआई अरविंद, महिला हेड कांस्टेबल योगिता और कांस्टेबल संजीत की टीम अध्यापक नगर इलाके में नियमित गश्त पर थी। इस दौरान उन्होंने परी गार्डन के पास भूरे रंग का बैग लिए एक संदिग्ध महिला को देखा।
पुलिस ने बताया कि महिला ने गश्ती दल को देखते ही भागने की कोशिश की।
पुलिस ने अपने प्रेस नोट में बताया कि पुलिसकर्मियों को देखते ही भीड़ तुरंत तितर-बितर हो गई और भूरे रंग का बैग लिए महिला ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस दल ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
वजन करने पर पता चला कि जब्त की गई सामग्री 341 ग्राम गांजा थी। साथ ही 3,72,830 रुपए की नकदी भी बरामद की गई, जिसे पुलिस नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री से प्राप्त आय मान रही है।
इसके बाद निहाल विहार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया। आरोपी महिला को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि महिला का आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी पांच से अधिक मामलों में शामिल रही है।
डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा कि बाहरी जिला पुलिस मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

