द्रमुक उस जगह मंदिर बनाने का समर्थन नहीं करती, जहां मस्जिद ढहाई गई थी : उदयनिधि स्टालिन

0
99

चेन्नई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के खेल विकास और युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी उस स्थान पर मंदिर बनाने का समर्थन नहीं करती, जहां एक मस्जिद को ध्वस्त किया गया था।

उनका इशारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम जन्मभूमि मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम की ओर था।

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी द्रमुक धर्म को राजनीति के साथ जोड़ने के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि द्रमुक मंदिरों के निर्माण के खिलाफ नहीं है, लेकिन यह निर्माण उस स्थान पर नहीं किया जाना चाहिए जहां सदियों पुरानी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था।

–आईएएनएस

एसजीके/