तमिलनाडु में द्रमुक नीत ‘इंडिया’ ब्लॉक आगे; कनिमोझी, दयानिधि मारन को बढ़त, अन्नामलाई पीछे

0
21

चेन्नई, 4 जून (आईएएनएस)। तमिलनाडु में शुरुआती मतगणना में द्रमुक के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ ब्लॉक कई लोकसभा सीटों पर आगे चल रहा है।

वरिष्ठ द्रमुक नेता और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की बहन कनिमोझी करुणानिधि थूथुकुडी लोकसभा सीट से आगे चल रही हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और द्रमुक के वरिष्ठ नेता दयानिधि मारन चेन्नई सेंट्रल से आगे चल रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के स्टार प्रचारक के. अन्नामलाई कोयंबटूर लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं।

कांग्रेस नेता और मौजूदा सांसद कार्ति चिदंबरम शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से आगे हैं।

2019 के लोकसभा चुनावों में द्रमुक के नेतृत्व वाले सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस (एसपीए) ने 39 लोकसभा सीटों में से 38 पर जीत हासिल की थी। ​​तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों के लिए 950 उम्मीदवार मैदान में हैं।

तमिलनाडु में लोकसभा चुनावों में 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें धर्मपुरी में सबसे अधिक 81.20 प्रतिशत और चेन्नई सेंट्रल में सबसे कम 53.96 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य भर में 39 मतगणना केंद्र हैं और मतगणना कार्य में 38,000 कर्मचारी लगे हुए हैं।