कर्नाटक में सी-सेक्शन के दौरान बच्‍चे का कटा प्राइवेट पार्ट, मौत पर परिवार ने किया विरोध प्रदर्शन

0
6

दावणगेरे, 5 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के दावणगेरे जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां सिजेरियन डिलीवरी के दौरान कथित तौर पर बच्चे का प्राइवेट पार्ट कट गया। शुक्रवार को बच्‍चे ने दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना से गुस्साए परिवार वालों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस घटना से गुस्साए परिजनों ने चिगाटेरी जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

17 जून को अमृता को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चूंकि अमृता की सामान्य डिलीवरी नहीं हो सकती थी, इसलिए डॉक्टर ने सी-सेक्शन सर्जरी करने का फैसला किया।

बच्चे के माता-पिता अर्जुन और अमृता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर निजामुद्दीन ने सर्जरी के समय नवजात को बाहर निकालते वक्त कथित तौर पर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

बच्चे के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे की मौत चिकित्सीय लापरवाही के कारण हुई है। नवजात की हालत बिगड़ने के बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।