नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा है कि अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के उद्घाटन सत्र से दिल्ली भर में प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी और संभावित एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
डीपीएल का मौजूदा सत्र 8 सितंबर तक चलेगा और इसमें छह पुरुष और चार महिला टीमें भाग लेंगी, जो नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 40 मैच खेलेंगी।
इस लीग में छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं, जिनके नाम हैं वेस्ट दिल्ली लायंस, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, पुरानी दिल्ली-6, दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स।
जेटली ने आईएएनएस से कहा, “दिल्ली प्रीमियर लीग वाकई रोमांचक है और यह उभरते हुए खिलाड़ियों और युवाओं के लिए फायदेमंद है। खास तौर पर सफेद बॉल क्रिकेट प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। लीग में छह पुरुष टीमें और चार महिला टीमें शामिल हैं, जो मुख्य रूप से दिल्ली से हैं, जो संभावित और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका देती हैं।”
जेटली ने यह भी बताया कि डीपीएल किस प्रकार डीडीसीए को लीग के प्रमुख उत्कृष्ट प्रदर्शनों पर काम करने में मदद करेगी, ताकि उन्हें और निखारा जा सके।
कई युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है, जिनमें प्रियांश जैसे युवा खिलाड़ी शामिल है, जो बेहतरीन क्षमता दिखा रहे हैं और उन्हें आईपीएल में मौका मिल सकता है।
कुछ स्काउट भी इन खिलाड़ियों पर नजर रख रहे हैं। युवाओं के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म मिलना रोमांचक है जहां वे पहचाने जा सकते हैं और संभावित रूप से अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म हमारे राज्य के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल या राष्ट्रीय टीम में खेलने और आगे बढ़ने का उच्च गुणवत्ता वाला अवसर पैदा करता है।
रोहन जेटली का यह भी मानना है कि उद्घाटन सत्र सफल रहा क्योंकि इसमें दर्शकों की संख्या काफी थी, खासकर वीकेंड पर दर्शकों में अधिक उत्साह रहता है। उम्मीद यही है कि आने वाले सीजन में ये आंकड़े और बेहतर होंगे।
उन्होंने कहा, “घरेलू लीग के पहले सत्र में बहुत ही अच्छे आंकड़े सामने आए हैं, वीकेंड के मैचों में काफी संख्या में दर्शक आए हैं। टिकटों की बिक्री अच्छी रही है, और हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे सत्र आगे बढ़ेगा, दर्शकों की संख्या बढ़ती रहेगी।”