अमेरिका में कारजैकिंग के दौरान शख्स ने ट्रंप के पूर्व अधिकारी को गोली मारी, मौत

0
29

वाशिंगटन, 4 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में कारजैकिंग के दौरान हथियारबंद शख्स ने ट्रंप प्रशासन के एक पूर्व अधिकारी माइक गिल को गोली मार दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के कई दिन बाद गंभीर रूप से घायल माइक गिल की मौत हो गई।

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, माइक गिल पर सोमवार को दोपहर कारजैंकिंग के दौरान हमला किया गया था। गोली लगने से घायल हुए गिल ने शनिवार को दम तोड़ दिया।

माइकल गिल पहले कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्यरत थे। वर्तमान में वह हाउसिंग पॉलिसी काउंसिल में कैपिटल मार्केट्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, आरोपी की पहचान 28 वर्षीय आर्टेल कनिंघम के रूप में हुई है। गिल की कार उत्तर पश्चिम वाशिंगटन में के. स्ट्रीट के 900 ब्लॉक में खड़ी थी। कनिंघम ने कार में घुसकर गिल को गोली मार दी।

डीसी मेयर म्यूरियल बोसेर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ”एक ही संदिग्ध ने दो बार फायरिंग की। इन घटनाओं को एक अकल्पनीय त्रासदी बताया गया।”

न्यू कैरोलटन पुलिस अधिकारियों ने कनिंघम को मंगलवार को उस समय गोली मार दी जब वह मैरीलैंड के लैनहम में एक चौराहे पर कथित तौर पर हथियारों से लैस होकर उनकी ओर बढ़ रहा था।

पुलिस ने कहा, “हमारा मानना है कि संदिग्ध मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है और जांच अभी भी जारी है।”