अफगान पहाड़ों में रूसी जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ‘चार जीवित बचे’

0
62

काबुल, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि पिछले सप्ताह अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त रूसी यात्री विमान का मलबा बदख्सन प्रांत में मिला। साथ ही विमान में सवार लोगों में से चार जीवित, लेकिन घायल मिले हैं।

मुजाहिद के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान बदख्शां प्रांत के कोफ अब जिले के अरुज़ कोह इलाके में स्थित था। विमान का पायलट भी चार घायलों में से एक है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि अफगान प्रशासन की खोज टीम यह पता लगाने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए है कि क्या दुर्घटना में कोई अन्य जीवित बचा है।

कथित तौर पर चार चालक दल और दो यात्रियों सहित छह लोगों के साथ एक रूसी यात्री जेट, मास्को की ओर जा रहा था और शनिवार शाम को अफगान हवाई क्षेत्र में रडार स्क्रीन से गायब हो गया।

–आईएएनएस

एकेजे/