गोवा : अवैध जुए के खिलाफ छापेमारी, 11 गिरफ्तार, 33 लाख के सामान जब्त

0
8

पणजी, 16 जून (आईएएनएस)। गोवा पुलिस ने रविवार को कथित तौर पर अवैध कार्ड गेम आयोजित करने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया और जुए से जुड़ी 33 लाख रुपये मूल्य की सामग्रियां जब्त की।

पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता ने बताया कि उत्तरी गोवा के बाम्बोलिम में छापेमारी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

गुप्ता ने बताया, ” कुल 11 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। इनमें आठ जुआ खेल रहे ग्राहक, टेबल के दो डीलर और एक शिफ्ट मैनेजर शामिल हैं। उन पर अवैध प्लेइंग कार्ड गेम चलाने और खेलने के आरोप हैं।”

पुलिस ने जुए की दो टेबल, 52 प्लेइंग कार्ड के दो सेट, दो कार्ड शफलर, दो कार्ड स्कैनर, दो कैश चिप फ्लोट (28,00,450 रुपये मूल्य के अलग-अलग मात्रा में चिप्स के साथ) और जुए के अन्य सामान जब्त किए हैं। इनकी कुल कीमत 33 लाख रुपये है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।