कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा के स्वास्थ्य पर दी अपडेट, कहा -‘मामा अब बेहतर महसूस कर रहे हैं’

0
10

मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्टार स्टैंड अप कॉमेडियन और गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने अपने ‘मामा’ के स्वास्थ्य पर अपडेट शेयर करते हुए कहा है कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।

कृष्णा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गोविंदा की हेल्‍थ अपडेट शेयर करते हुए लिखा, “मामा अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भगवान दयालु हैं। कृपया आप सभी प्रार्थनाएं करते रहें।

कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह अभिनेता गोविंदा से मिलने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित क्रिटी केयर अस्पताल गईं।

वह अपनी कार में वहां पहुंचीं और अपने परिवार की स्थिति को देखते हुए मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

बता दें कि गोविंदा अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलने के बाद घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वह जुहू स्थित अपने घर में लाइसेंसी बंदूक को साफ कर रहे थे। खून से लथपथ गोविंदा को तुरंत इलाज के लिए जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के समय अभिनेता कुछ असाइनमेंट के लिए अपने घर से निकलने की तैयारी कर रहे थे।

इससे पहले अभिनेता ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के लिए एक ऑडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने सभी को बताया था कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। गोविंदा ने अपने समर्थकों को उनके लिए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद दिया।

आईएएनएस को मिले वॉयस नोट में गोविंदा ने हिंदी में कहा, “नमस्कार, प्रणाम, मैं गोविंदा हूं। आप सभी के आशीर्वाद और माता-पिता के आशीर्वाद से और मेरे गुरु की कृपा से अब मैं ठीक हूं, मुझे गोली लगी थी, लेकिन गोली निकाल दी गई है। मैं यहां के डॉक्टर गरवाल को धन्यवाद देता हूं और आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए भी धन्यवाद देता हूं।”

खबरों के मुताबिक गोविंदा को 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।