ग्वादर, 20 मार्च (आईएएनएस)। बम और भारी गोला-बारूद से लैस बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादी ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स में घुस गए। उन्होंने अहाते पर कब्जा करने की कोशिश की।
हमलावरों ने अहाते में घुसते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जबकि आसपास बम विस्फोटों की आवाजें भी सुनी गईं। पुलिस और सुरक्षा बलों की टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और ताबड़तोड़ गोलीबारी की।
मकरान के कमिश्नर सईद अहमद उमरानी ने कहा कि परिसर में घुसने की कोशिश करने वाले कम से कम सात हमलावरों को सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर रोका और उनके हमले को नाकाम कर दिया।
उन्होंने कहा, “अब तक सात हमलावरों को मार गिराया गया है। हम अभी भी घायलों का आकलन कर रहे हैं।”
सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि इस समय सफाई और तलाशी अभियान भी चल रहा है। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की माजिद ब्रिगेड ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।
बीएलए का नवीनतम हमला पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के बीच हुआ है, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलूचिस्तान प्रांत में केंद्रित है। पाकिस्तानी सुरक्षा बल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) सहित आतंकवादी समूहों, आतंकवादियों और उनके सहयोगी गुटों के पदचिह्नों को उखाड़ने के लिए लक्षित खुफिया आधारित अभियान (आईबीओ) चला रहे हैं।
बीएलए की माजिद ब्रिगेड सक्रिय रूप से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमले कर रही है।
टीटीपी और बीएलए भी एक गठबंधन में आ गए हैं, जिससे पाकिस्तान के लिए सुरक्षा स्तर की चुनौतियां बढ़ गई हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि सीमा पार से किए जा रहे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।
फरवरी 2024 का महीना पाकिस्तान के लिए सबसे घातक रहा है, क्योंकि इस माह कम से कम 97 आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसमें कम से कम 87 मौतें हुईं और 118 घायल लोग घायल हुए।