गुरुग्राम पुलिस ने बम की झूठी कॉल करने के आरोप में बेरोजगार व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
83

गुरुग्राम, 11 जनवरी (आईएएनएस)। पुलिस ने गुरुवार को फर्जी बम कॉल करके देशभर में धमाकों की धमकी देने के आरोप में 37 वर्षीय एक बेरोजगार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

संदिग्ध की पहचान विकास अमरपाल जायसवाल के रूप में हुई है। वह मुंबई का मूल निवासी है और वर्तमान में गुरुग्राम के समसपुर गांव में रह रहा है।

पुलिस के अनुसार, उन्हें बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को देशभर में विस्फोटों की धमकी भरा फोन आया था।

हालांकि, यह फर्जी फोन निकला। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड की जांच करके कॉल करने वाले का पता लगाया और उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद जायसवाल ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगार था। घर चलाने के लिए संघर्ष कर रहा था, जिसके कारण उसका अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा होता था।

गिरफ्तारी के बाद जायसवाल को गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम