भाईचारे की मिसाल: कर्नाटक में हिंदू, मुस्लिम समुदायों ने मिलकर की पूजा

0
58

कोप्पल (कर्नाटक), 22 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के कोप्पल शहर में सोमवार को एक स्थानीय श्री राम मंदिर में हिंदुओं और मुसलमानों ने मिलकर विशेष पूजा की।

दोनों समुदायों के नेता कोप्पल शहर के भाग्यनगर इलाके में श्री राम मंदिर में एकत्र हुए और भक्तिपूर्वक पूजा में भाग लिया।

मुस्लिमों ने हिंदू नेताओं के साथ खड़े होकर भक्तिभाव से पूजा-अर्चना के बाद आरती और प्रसाद ग्रहण किया।

इस कदम की राज्य भर में लोगों ने सराहना की। इस संबंध में तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

इस बीच पुलिस विभाग ने बेंगलुरु के प्रमुख मंदिरों के परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए गश्त भी कर रही थी कि कोई अप्रिय घटना न हो क्योंकि आईटी शहर के मंदिरों, विशेषकर हनुमान और राम मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम