विक्रमादित्य मोटवानी को लेकर सच हुई सुमुखी सुरेश की भविष्यवाणी

0
10

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म ‘सीटीआरएल’ के लिए संवाद लेखक के रूप में काम कर रही स्टैंड अप कॉमेडियन, अभिनेत्री और लेखिका सुमुखी सुरेश ने बताया कि कैसे समय के साथ उनकी भविष्यवाणी सच हो गई।

हास्य और व्यंग्य में अपने काम के लिए मशहूर सुमुखी के लिए यह प्रोजेक्ट उनकी शैली में बदलाव को दिखाती है।

‘सीटीआरएल’ तकनीक पर लोगों की बढ़ती निर्भरता पर एक अत्याधुनिक थ्रिलर है। फिल्म और एक लोकप्रिय प्रभावशाली जोड़े, नैला अवस्थी (अनन्या पांडे द्वारा अभिनीत) और जो मस्कारेन्हास (विहान समत द्वारा अभिनीत) के बीच जटिल संबंधों के इर्द-गिर्द घूमती है।

सुमुखी सुरेश ने विक्रमादित्य मोटवानी के साथ काम करने की बात कही थी, लेकिन जब उन्होंने अपनी भविष्यवाणी को हकीकत बनते देखा तो वह हैरान रह गईं।

सुमुखी ने इस बारे में कहा, “यह एक बहुत ही साहसपूर्ण क्षण था। मैंने 2018 में आईरील अवार्ड्स में विक्रमादित्य से संपर्क किया और अपना परिचय दिया। साथ ही पूरे आत्मविश्वास के साथ यह भी कहा कि हम अगले पांच साल के भीतर साथ मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्होंने अपने क्लासिक अंदाज में बस ‘कूल’ कहा। साल 2022 में मुझे उनसे उनकी अगली फिल्म के लिए संवाद लिखने के लिए कॉल आया, जिसे उन्होंने और अविनाश संपत ने लिखा है।”

लेखन की दुनिया में उनका कदम एक कलाकार के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है। इस शैली की फिल्म के साथ, दर्शक एक लेखक के रूप में उनसे एक नए और अप्रत्याशित पक्ष की उम्मीद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ” ‘सीटीआरएल’ मेरे पहले किए गए कामों से बिल्कुल अलग है। यह एक थ्रिलर और विज्ञान की कहानी है। इसलिए एक लेखक के रूप में मैं इसमें अपना हाथ आजमाने को लेकर बहुत उत्साहित थी। यह मेरे शुरुआती कामों में से एक होगी जिसे मेरे भाई आखिरकार देखेंगे। मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

उन्होंने बताया कि ‘सीटीआरएल’ 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है।