रियल एस्टेट गतिविधियों में वृद्धि से देश के शीर्ष छह शहरों में सबसे तेजी से बढ़ रहा हैदराबाद

0
6

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। देश के शीर्ष छह शहरों में हैदराबाद सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और रियल एस्टेट की मांग का बढ़ना है। यह जानकारी को मंगलवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई।

नाइट फ्रैंक इंडिया की ‘इंडिया प्राइम सिटी इंडेक्स’ रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई-एमएमआर सभी मानदंडों पर स्थिर वृद्धि बनाए हुए है, जो भारत की वित्तीय राजधानी के रूप में इसकी स्थिति की पुष्टि करता है, और दिल्ली-एनसीआर अपने बेहतर फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और गवर्नेंस के लिए सर्वोच्च स्थान पर है।

इसके अलावा बेंगलुरू ने उल्लेखनीय सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रदर्शित किया है, जो इसके तेजी से बढ़ते सेवा क्षेत्र द्वारा प्रेरित है, जो पूरे भारत और अन्य स्थानों से उच्च कुशल कार्यबल को आकर्षित करता है।

नाइट फ्रैंक इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक गुलाम जिया ने कहा, “भारत का वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरना, उन चुनिंदा शहरों के असाधारण प्रदर्शन पर आधारित है, जो आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्रों में तब्दील हो गए हैं। छह शहरों में से प्रत्येक के पास देश में टिकाऊ और समावेशी शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग अवसर हैं।”

रिपोर्ट में बताया गया कि हैदराबाद की ताकत उसके बढ़ते रियल एस्टेट बाजार पर केंद्रित है। यह शहर रियल एस्टेट पैरामीटर में छह शहरों में सबसे अधिक स्कोर करता है।

बीते एक दशक में शहर में नए रेजिडेंशियल लॉन्च पिछले एक दशक में 10 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़े हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि कमर्शियल स्पेस में बेंगलुरु शीर्ष पर है। शहर में श्रम भागीदारी दर देश में सबसे अधिक 76 प्रतिशत पर है। वहीं, बेरोजगारी दर 1.8 प्रतिशत पर है, जो कि शीर्ष छह शहरों में सबसे कम है।

फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में दिल्ली शीर्ष स्थान पर है। भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क दिल्ली में है। यह 350 किलोमीटर से अधिक लंबा है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है।