त्रिशूर के धर्मनिरपेक्ष मतदाताओं के सामने नतमस्तक हूं: सुरेश गोपी

0
16

तिरुवनंतपुरम, 4 जून (आईएएनएस)। अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने केरल की त्रिशूर सीट पर 74,686 मतों से जीत दर्ज की है। इस पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यह जीत क्षेत्र के धर्मनिरपेक्ष मतदाताओं की बदौलत मिली है और वह उनके सामने नतमस्तक हैं।

उनकी जीत के साथ अंततः केरल में कमल खिल गया है, जबकि 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में भाजपा का कोई विधायक नहीं है।

गोपी ने कहा, “मैं सभी देवताओं को प्रणाम करता हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत बड़ा संघर्ष था और देवताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया। त्रिशूर के लोगों ने मुझ पर अपना आशीर्वाद बरसाया है।”

गोपी ने अपने घर पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “2023 में मुझे इस निर्वाचन क्षेत्र में लॉन्च करने के लिए मैं अमित शाह और मेरे राजनीतिक भगवान – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

पूर्व राज्य मंत्री और भाकपा नेता वी.एस. सुनील कुमार दूसरे स्थान पर और पड़ोसी वडकरा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें इस बार त्रिशूर से टिकट दिया गया था।