आईडीएएफ ने फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सीनियर लीडर को मार गिराने का किया दावा

0
28

तेल अवीव, 17 सितंबर (आईएएनएस)। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को राफा में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के एक सीनियर मेंबर को मार गिराने का दावा किया। आईडीएफ ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर हमला किया गया।

आईडीएफ के अनुसार, मारे गए आतंकवादी की पहचान अहमद ऐश सलाम अल-हशाश के रूप में हुई। वह पीआईजे की रॉकेट और मिसाइल यूनिट का प्रमुख था।

आईडीएफ ने एक्स पर एक बयान में लिखा, “अल-हशाश राफा ब्रिगेड में इस्लामिक जिहाद के रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार था। “

बयान के मुताबिक अल हशाश गाजा में इस्लामिक जिहाद के भीतर रॉकेट अटैक के बारे में जानकारी का एक महत्वपूर्ण स्रोत था।

इजरायल ने यह भी दावा किया कि संघर्ष के दौरान अल-हशाश ‘मानवीय क्षेत्र से इजरायली नागरिकों पर रॉकेट दागने’ के लिए जिम्मेदार था।

आईडीएफ ने दावा किया कि हमले से पहले, नागरिकों को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए थे। इनमें सटीक हथियारों का इस्तेमाल, हवाई निगरानी और अतिरिक्त खुफिया जानकारी शामिल थी।

इस महीने की शुरुआत में, आईडीएफ ने डेर अल-बलाह पर हमला करके फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के दो बटालियन कमांडरों को मार गिराने का दावा किया था।