भारतीय महिला लीग का दूसरा सीजन जनवरी 2025 में होगा शुरू

0
11

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला फुटबॉल लीग अपने मौजूदा होम-एंड-अवे प्रारूप में दूसरे सीजन में लौट रही है। टूर्नामेंट का आगाज 10 जनवरी 2025 को होगा।

इस सीजन में भारतीय महिला लीग में आठ टीमें होंगी, जिसमें पिछले सीजन के भारतीय महिला लीग 2 चैंपियन श्रीभूमि एफसी (पश्चिम बंगाल) और उपविजेता एनआईटीए फुटबॉल अकादमी (ओडिशा) नई टीमों के रूप में शामिल होंगे।

लीग 10 जनवरी को डबल-हेडर के साथ शुरू होगी, जिसमें भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में गत चैंपियन ओडिशा एफसी का ईस्ट बंगाल एफसी से मुकाबला दोपहर बाद तीन बजे होगा। इसके बाद, गोकुलम केरल एफसी और श्रीभूमि एफसी के बीच मैच मंजेरी के पय्यानाड स्टेडियम में शाम चार बजे खेला जाएगा।

टीमें इस व्यस्त सीजन में प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसके तहत वे तीन महीने के दौरान कोलकाता, बेंगलुरु, नई दिल्ली, चेन्नई और भुवनेश्वर सहित प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगी।

इससे पहले, यह सत्र अक्टूबर 2024 में शुरू होना था और छह महीने तक चलना था, लेकिन बाद में इसे अगले साल जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया।