आईयूएमएल ने विभिन्न धर्मों के 23 जोड़ों की शादियां कराई

0
41

चेन्नई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने कोयंबटूर में विभिन्न धर्मों के 23 जोड़ों की शादियां कराईं। ये शादियां गुरुवार को कोयंबटूर में संपन्न हुईं।

यह गरीब परिवार के लोगों को शादी के लिए समर्थन देने के लिए विभिन्न धर्मों के लोगों की शादियां आयोजित करने के आईयूएमएल के फैसले का हिस्सा है।

सार्वजनिक समारोह में छह हिंदू जोड़ों, तीन ईसाई जोड़ों और 14 मुस्लिम जोड़ों की शादी हुई। यह शादी आईयूएमएल अध्यक्ष केएम खादर मोहिदीन एमपी ने संपन्न कराई। इस अवसर पर तमिलनाडु वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल रहमान भी मौजूद थे।

योग्य जोड़ों का चयन संबंधित मुस्लिम लीग जिला समितियों ने किया था। प्रत्येक जोड़े को 10 ग्राम सोना, अलमारी, चारपाई, रसोई के बर्तन और अन्य जरूरी सामान सहित घरेलू बर्तन उपहार में दिए गए।

मुस्लिम लीग के अखिल भारतीय अध्यक्ष और सांसद खादर मोइदीन ने आईएएनएस को बताया, “मुस्लिम लीग को पता चला कि कई परिवार अपने बच्चों की शादी नहीं कर पा रहे हैं। हमने तिरुचि और चेन्नई में दो ऐसे सामुदायिक विवाह आयोजित किए हैं, जिनमें क्रमश 25 और 17 जोड़े शादी के बंधन में बंधे।