निजी कारणों से एडम जम्पा आईपीएल से हुए बाहर

0
109

नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जम्पा ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया है। ऑस्ट्रेलियन न्यूजपेपर के अनुसार, एडम जम्पा इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले थे, लेकिन उन्होंने खेल से ब्रेक लेने का विकल्प चुना है।

एजम जम्पा मिनी-ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे गए दो नए स्पिनरों में से एक थे। वो पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट (2016 और 2017 सीजन) और फिर 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।

एडम जम्पा को आईपीएल 2023 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। जम्पा ने आईपीएल 2023 में छह मैच खेले और आठ विकेट लिए।