गुजरात के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने पर हैदराबाद की नजर

0
29

हैदराबाद, 16 मई (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) गुरुवार को आईपीएल 2024 के अपने अंतिम लीग मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) की मेजबानी करेगी।

प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी गुजरात की नजर जीत के साथ सीजन का अंत करने पर होगी। वहीं, हैदराबाद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।

हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं। टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है, वहीं गुजरात के 13 मैचों में 11 अंक हैं और टीम 8वें स्थान पर है।

बात अगर हेड टू हेड की करें तो हैदराबाद और गुजरात के बीच टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इनमें से 3 गुजरात और महज 1 हैदराबाद ने जीता।

संभावित प्लेइंग 11

एसआरएच: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, नितीश रेड्‌डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, विजयकांत।

जीटी : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।