ईरानी, कतरी विदेश मंत्रियों ने तेहरान का फंड जारी करने पर की चर्चा

0
41

तेहरान, 28 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन और कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने तेहरान के अनफ्रोजेन फंड के उपयोग पर चर्चा की।

अपने ईरानी समकक्ष के साथ फोन पर बातचीत के दौरान थानी ने कहा कि ईरान और कतर के केंद्रीय बैंकों के बीच समझौते के बाद फंड जारी करने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

ईरान और अमेरिका के बीच कैदी अदला-बदली समझौते के हिस्से के रूप में दक्षिण कोरिया द्वारा पिछले साल ईरान का धन जारी किया गया था और दो कतरी बैंकों में छह ईरानी अकाउंट्स में स्थानांतरित किया गया था।

7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के लिए ईरान के समर्थन के कारण अमेरिकी कांग्रेस ने धन को रोकने की मांग की है।

तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया, “कतर और अमेरिका देश के 6 अरब डॉलर के धन के उपयोग के संबंध में ईरान के साथ एक समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ईरानी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर एक बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने गाजा पट्टी में नवीनतम विकास पर भी चर्चा की और गाजा में संकट को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी