मोहन बागान सुपर जायंट का सामना लड़खड़ाती जमशेदपुर एफसी से

0
13

कोलकाता, 22 नवंबर (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 सीजन शनिवार को सिटी ऑफ जॉय में लौटेगा, जब मोहन बागान सुपर जायंट्स घरेलू मैदान प्रतिष्ठित सॉल्ट लेक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे को जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेंगे।

अपने खिताब की रक्षा में जुटे मैरिनर्स इस समय अंक तालिका में केवल बेंगलुरू एफसी से पीछे हैं। मोहन बागान सुपर जायंट सात मैचों में चार जीत, दो ड्रा और एक हार से 14 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।

वहीं, जमशेदपुर एफसी ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन हाल की पराजयों के कारण वो लड़खड़ा रही है। जमशेदपुर एफसी सात मैचों में चार जीत और तीन हार से 12 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर हैं।

मैरिनर्स की शानदार अग्रिम पंक्ति

मोहन बागान सुपर जायंट ने आईएसएल 2024-25 में प्रति मैच पेनल्टी बॉक्स में 35.9 बार प्रवेश किया है। उसने 13 गोल किए हैं जबकि जमशेदपुर एफसी ने 11 मैचों में 16 गोल खाए हैं।

जमशेदपुर एफसी के खिलाफ मैरिनर्स का हालिया रिकॉर्ड सराहनीय रहा है। वे रेड माइनर्स के खिलाफ पिछले चार मैचों में लगातार अपराजित रहे हैं, जिनमें तीन जीत और एक ड्रा शामिल है।

जमशेदपुर एफसी को वापसी की उम्मीद

जमशेदपुर एफसी ने अपने पिछले पांच अवे मुकाबलों में से केवल एक में जीत हासिल की है, जो घर से बाहर उनकी चिंता का विषय है।

जमशेदपुर एफसी ने अपने सात मैचों में गेंद पर 39.2 फीसदी कब्जा रखा है, जो सभी टीमों में सबसे कम है जबकि मैरिनर्स का औसत कब्जा दर 52.7 प्रतिशत है।

कोच कॉर्नर

मोहन बागान सुपर जायंट के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद टीम पहले मैच से ही लय में आ जाएगी। उन्होंने कहा, “टीम तैयार है। हमें कुछ खास काम नहीं करना पड़ा। खिलाड़ियों को पता है कि कैसे बचाव करना है, कैसे आक्रमण करना है। बेशक हम लाइनअप में कुछ बदलाव कर सकते हैं, लेकिन मुझे खिलाड़ियों पर भरोसा है क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है।”

जमशेदपुर एफसी के सहायक कोच स्टीवन डायस ने माना कि उतार-चढ़ाव हर टीम के सामने आते हैं, लेकिन उन्होंने अपने खिलाड़ियों को हालिया पराजयों से उबरने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “पिछले दो मैच हमारे लिए अच्छे नहीं रहे। बतौर मुझे लगता है कि हर टीम इस दौर से गुजरती है, लेकिन यह जरूरी है कि हम जल्दी वापसी करें। हमें इस मैच से पहले एक ब्रेक मिला। हर कोई अच्छे मूड में है, हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और उम्मीद है कि कल सकारात्मक परिणाम मिलेगा।”

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमें आठ बार भिड़ी हैं। मोहन बागान सुपर जायंट ने चार जीत हासिल की है जबकि जमशेदपुर एफसी ने तीन मैच जीते हैं। एक मैच ड्रा रहा।