हवाई हमलों से पहले छोड़ दें इलाका, इजरायल की लेबनान के लोगों को चेतावनी

0
8

यरूशलम, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। इजरायल के सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने सोमवार को दक्षिणी लेबनान के निवासियों को चेतावनी दी कि वे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होने वाले इजरायली हमले से पहले तुरंत अपना घर छोड़ दें।

हगारी ने चेतावनी दी कि ‘जल्द ही’ बड़े पैमाने पर हवाई हमले शुरू होंगे। पूरे लेबनान में घरों और अन्य इमारतों में स्थित हिजबुल्लाह की संपत्तियों को निशाना बनाया जाएगा।

इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा, ‘हम लेबनान के उन गांवों के नागरिकों को सलाह देते हैं जो ऐसी इमारतों और क्षेत्रों के करीब स्थित हैं, जिनका इस्तेमाल हिजबुल्लाह अपने सैन्य उद्देश्यों के लिए करता है। वे अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खतरे से दूर चले जाएं।’

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हगारी ने कहा कि इजरायली सेना को पता चला है कि हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले करने की तैयारी कर रहा है।

इससे पहले सोमवार को, इजरायल ने दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी में कई हवाई हमले किए। सेना ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकू विमान ‘हिजबुल्लाह से संबंधित आतंकी ठिकानों पर हमले कर रहे हैं।’

वहीं हिजबुल्लाह की तरफ से भी पलटवार किया गया है। अपने एक हमले में हिजबुल्लाह ने रविवार तड़के उत्तरी इजरायल में रमत डेविड एयरबेस को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से निशाना बनाया।

इस सप्ताह की शुरुआत में लेबनान में संचार उपकरणों में हुए विस्फोटों के बाद इजरायल-लेबनान सीमा पर तनाव तेजी से बढ़ गया। दो दिन तक हुए इन धमाकों में 37 लोग मारे गए और 2,931 घायल हो गए थे।

ये घटनाक्रम इजरायल-लेबनान सीमा पर चल रहे संघर्ष के नवीनतम विस्तार को दर्शाते हैं।

यह संघर्ष 8 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था, जब हिजबुल्लाह ने गाजा पट्टी में हमास के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायल पर रॉकेट दागे। इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पूर्वी लेबनान में हवाई हमले किए थे।

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास ने इजरायल में बड़ा हमला किया था। इसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 का अपहरण किया गया था।

इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया। इजरायली हमलों में गाजा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। गाजा में इजरायल का मिलिट्री ऑपरेशन आज भी जारी है।