मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। खूबसूरत और सफल अभिनेत्री जूही चावला आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री को उनके प्रशंसकों के साथ ही तमाम सितारों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
जूही को जन्मदिन की बधाई देने वाले सितारों की लिस्ट में अभिनेता जैकी श्रॉफ, मनीष मल्होत्रा, मधु शाह, रकुल प्रीत सिंह, दीया मिर्जा समेत अन्य बॉलीवुड हस्तियों के नाम शामिल हैं। सितारों ने जूही चावला को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
अभिनेत्री जूही चावला को जन्मदिन की बधाई देते हुए जैकी ने जूही की एक खूबसूरत वीडियो मोंटाज पोस्ट कर लिखा, “जूही चावला हैप्पी बर्थडे।” उन्होंने वीडियो में कुमार सानू और अलका याग्निक का लोकप्रिय गाना “एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे” भी जोड़ा। जूही ने श्रॉफ की पोस्ट पर धन्यवाद देते हुए लिखा “धन्यवाद जग्गू दादा। ”
बता दें कि जैकी और जूही ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘आइना’, ‘तलाशी’, ‘बंदिश’, ‘सरदार साब’ और ‘शतरंज’ शामिल हैं।
अभिनेत्री मधु ने अभिनेत्री को उनके साथ एक तस्वीर साझा करके शुभकामनाएं दीं। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने जूही को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक।”
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से जूही और शाहरुख की तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन दिया, “रिया की सबसे प्यारी यादों का कलेक्शन!
चावला को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दीया मिर्जा ने लिखा, “इस सौम्य, खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुमसे प्यार करती हूं! आने वाला साल सबसे शानदार हो।“
रकुल प्रीत ने अभिनेत्री को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं, जूही मैम! आपका यह खास दिन खुशियों से भरा हो और आपके चाहने वाले आपके साथ हों। आने वाला साल शानदार रहे!”
बता दें कि जूही चावला का जन्म 13 नवंबर, 1967 को लुधियाना, पंजाब में हुआ था। जूही ने 1986 में आई मल्टी-स्टारर फिल्म “सल्तनत” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1988 की हिट फिल्म “कयामत से कयामत तक” में आमिर खान के साथ अपनी भूमिका से वह काफी मशहूर हुईं।
जूही की शाहरुख खान के साथ जोड़ी स्क्रीन पर काफी पसंद की जाती थी। जूही ने “राजू बन गया जेंटलमैन”, “डर”, “यस बॉस” और “फिर भी दिल है हिंदुस्तानी” जैसी हिट फिल्में दीं।