जम्मू-कश्मीर : पेपर लीक मामले में ईडी ने 1 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

0
49

जम्मू, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) प्रश्नपत्र लीक मामले में 1 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि उसने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत आरोपी मेसर्स न्यू ग्लोबल फ्यूमिगेशन कॉर्पोरेशन के मालिक यतिन यादव और उसके सहयोगी लोकेश कुमार की 1 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

ईडी ने कहा कि यह संपत्ति यतिन यादव और अन्य द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1200 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के पेपर लीक से संबंधित मामले में कुर्क की गई है।