मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने मुंबई में मानसून के कारण होने वाली परेशानी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि इस मौसम के कारण उनके बाल उलझ गए हैं।
करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने लंबे बालों और बेदाग त्वचा का प्रदर्शन कर रही हैं। सफेद कपड़ों में वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
कैप्शन के लिए अभिनेत्री ने लिखा, “घुंघराले बाल, मानसून”।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में अभिनेत्री पाउडर ब्लू शर्ट के साथ डेनिम और सफेद स्नीकर्स में नजर आ रही हैं। अगली तस्वीर में वह एक इमारत के सामने पोज देती दिख रही हैं। इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह विदेश की है।
आखिरी तस्वीर में उन्हें केक और एक कॉफी कप के साथ देखा जा सकता है।
अभिनेत्री ने पोस्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये तस्वीरें कहां की हैं।
करिश्मा ने 2001 में “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” शो से टेलीविजन पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह “पालखी”, “नागिन 3” और “कयामत की रात” जैसे शो में नजर आईं।
अपने करियर में अभिनेत्री ने लगभग हर चीज आजमाई है। डेली सोप में काम करने के बाद उन्हें “बिग बॉस 8” और “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10” जैसे रियलिटी शो में देखा गया।
इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर “दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर”, “ग्रैंड मस्ती” और “संजू” जैसी फिल्में कीं।
करिश्मा ने “करले तू भी मोहब्बत” के साथ ओटीटी स्पेस में भी हाथ आजमाया, लेकिन हंसल मेहता द्वारा निर्देशित ‘स्कूप’ में उनके काम ने उन्हें स्टारडम दिलाया।
मार्च में अभिनेत्री ने कहा था कि “स्कूप” ने उन्हें जो पहचान दी है, इससे दर्शक उन्हें गंभीरता से लेने लगे हैं।
उन्होंने आईएएनएस से कहा था, ” ‘स्कूप’ से पहले भी मुझे लोग जानते थे। मैं काफी समय से इस इंडस्ट्री का हिस्सा रही हूं। मगर इससे मुझे जो पहचान मिली, वह मेरे लिए काफी मायने रखती है। इसके बाद मुझे दर्शकों का ज्यादा प्यार मिला है। मेरे फैंस को ऐसा लगता है कि यह मेरे लिए एक अच्छा बदलाव है। मुझे भी यह बदलाव पसंद आ रहा है।