रूह बाबा का सिग्नेचर पोज देते नजर आए कार्तिक आर्यन के पेरेंट्स

0
10

मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता कार्तिक आर्यन और कृति सेनन हाल ही में अपने माता-पिता को फोटोग्राफरों के सामने पोज देना सिखाते नजर आए।

हालांकि दोनों ही कलाकार पैपराजी के लिए कोई अजनबी नहीं हैं, क्योंकि वे अक्सर खुद को चमकते कैमरों और मीडिया से घिरा हुआ पाते हैं, लेकिन उनके माता-पिता इस बात को लेकर थोड़े अनिश्चित थे कि इस लाइमलाइट को कैसे हैंडल करें।

“भूल भुलैया 3” की सफलता की पार्टी के दौरान, कार्तिक अपने माता-पिता मनीष तिवारी और माला तिवारी के साथ खुशी-खुशी पोज देते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए एक वीडियो में कार्तिक ने अपने माता-पिता से अपने हाथों से उनके सिग्नेचर रूह बाबा पोज को फिर से बनाने के लिए कहा। हालांकि, उनकी मां को मोबाइल फोन पकड़े हुए संघर्ष करना पड़ा। तभी कार्तिक ने उनसे फोन लिया और उसे अपनी जेब में रख लिया, ताकि वे भी इस मस्ती में शामिल हो सकें।

कार्तिक के पिता रूह बाबा सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आए। जैसे ही वे शॉट के लिए रुके, कार्तिक ने उन्हें धीरे से विक्ट्री साइन के बिना पोज देने के लिए कहा।

मंगलवार को “भूल भुलैया 3” के निर्माताओं ने फिल्म की टीम के लिए एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें मुख्य सितारे, क्रू मेंबर और उनके परिवार शामिल हुए।

इस बीच एक और वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें कृति सेनन अपने माता-पिता को पैपराजी के लिए पोज बनाना सिखाती नजर आ रही हैं। क्लिप में ‘हीरोपंती’ की अभिनेत्री अपनी बहन नूपुर और माता-पिता के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

हाल के दिनों में मशहूर हस्तियों को अक्सर सार्वजनिक रूप से अपने माता-पिता के साथ पोज देते हुए देखा गया है।

-आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी