‘द साबरमती रिपोर्ट’ के गाने के लिए फिर साथ आए कविता कृष्णमूर्ति, सुरेश वाडकर

0
5

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति और सुरेश वाडकर विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में एक गीत के लिए फिर से साथ आए हैं।

‘राम राम’ शीर्षक वाला यह गीत कई वर्षों के बाद दिग्गज गायकों को एक साथ लेकर आया है।

एक विश्वसनीय सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “प्रसिद्ध पार्श्व गायिका कविता कृष्णमूर्ति और सुरेश वाडकर ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए एक भक्ति गीत ‘राम राम’ गाने के लिए सहयोग किया है।”

इससे पहले, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का दमदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का बेहद प्‍यार मिला था। यह फि‍ल्म एक ऐसी कहानी लेकर आई है, जो भारतीय इतिहास की एक ऐसी घटना पर प्रकाश डालती है, जिसने हमारे दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है। निर्माता लगातार दर्शकों के लिए उत्साह का स्तर बढ़ा रहे हैं, जो अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं।

इस फि‍ल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी हैं।

यह फिल्म 2002 में गोधरा में ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है। फरवरी 2002 में भगवान राम के हजारों भक्त (जिन्हें “रामसेवक” या “कारसेवक” के रूप में जाना जाता है) विश्व हिंदू परिषद के आदेश पर पूर्णाहुति महायज्ञ नामक समारोह में भाग लेने के लिए गुजरात से अयोध्या आए थे।

25 फरवरी को 1,700 लोग तीर्थयात्रियों सहित अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस में सवार हुए। 27 फरवरी 2002 को ट्रेन गोधरा में रुकी, जहां कथित तौर पर भीड़ ने ट्रेन के चार डिब्बों में आग लगा दी। इससे 27 महिलाओं और 10 बच्चों सहित 59 लोग जलकर मर गए, जबकि 48 अन्य घायल हो गए।

बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत और बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरनाल ने किया है और यह 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है।