77वें कान फिल्म फेस्टिवल में वुमेन इन सिनेमा डिनर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी कियारा आडवाणी

0
32

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मंगलवार से फ्रेंच रिवेरा में आयोजित होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में ‘रेड सी फिल्म फाउंडेशन वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर’ में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वैनिटी फेयर द्वारा आयोजित यह समारोह दुनिया भर से 6 महिलाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करेगा।

कियारा ने 2014 में ‘फगली’ से अपनी शुरुआत की, इसके बाद उन्हें अलग-अलग किरदार निभाते हुए देखा गया। जिसमें ‘जुगजग जीयो’ में नैना से लेकर ‘गिल्टी’ में ननकी और ‘कबीर सिंह’ में प्रीति जैसे रोल शामिल हैं।

इसके बाद कियारा ने ‘शेरशाह’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्मों में काम किया, जहां उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से अपना लोहा मनवाया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा अब पॉलिटिकल थ्रिलर ‘गेम चेंजर’ की रिलीजिंग का इंतजार कर रही हैं, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है और इसमें राम चरण अपोजिट रोल में हैं। उनके पास ‘डॉन 3’ और ‘वॉर 2’ भी है।