यूक्रेन के खार्किव में रूसी सैनिक बढ़े आगे

0
53

कीव, 13 मई (आईएएनएस/डीपीए)। यूक्रेनी सेना ने सोमवार को स्वीकार किया कि रूसी सेना उत्तर-पूर्वी खार्किव क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

रूसी सेना के खार्किव में आगे बढ़़ने से यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों की चिंता बढ़ गई है।

गौरतलब है कि खार्किव, यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यह रूसी सीमा से सिर्फ 30 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।

यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट अपनी रिपोर्ट में कहा, “दुश्मन वर्तमान में सामरिक सफलता प्राप्त कर रहा है।”

यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा कि मुख्य रूप से रूसी भाषी खार्किव क्षेत्र में कई गांवों पर कब्जा करने के बाद, रूसी सीमा से केवल पांच किलोमीटर दूर वोवचांस्क शहर के आसपास लड़ाई चल रही है।

यूक्रेन ने कहा कि रूसी सेना लड़ाई में और सैनिकों को शामिल कर रही है।

युद्ध की शुरुआत में वोवचांस्क रूसी कब्जे में आ गया था। बाद में यूक्रेन ने इसेे रूस के कब्जे से मुक्त करा लिया था।

रूस ने 10 मई को खार्किवमें नए सिरे से अभियान शुरू किया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उनकी सेना दो दिनों में नौ गांवों पर कब्जा कर चुकी है।

–आईएएनएस/डीपीए

सीबीटी/