मैसूर : पहली बार मैदान में उतरे यदुवीर 1.39 लाख वोटों से जीते

0
21

बेंगलुरु, 4 जून (आईएएनएस)। तत्कालीन मैसूर राजघराने के वंशज ने मैसूर क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और अपने पहले प्रयास में ही विजयी हुए।

भाजपा उम्मीदवार यदुवीर वाडियार ने 7.95 लाख वोट हासिल कर कांग्रेस उम्मीदवार एम. लक्ष्मण को 1.39 लाख वोटों से हराया। लक्ष्मण कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के करीबी सहयोगी हैं।

यदुवीर की जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मैसूरु जिला मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का पैतृक स्थान है।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भाजपा द्वारा वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा को टिकट न देने का मुद्दा उठाकर रणनीति बनाई। सिम्हा वोक्कालिगा जाति से हैं।

हालांकि, कांग्रेस ने जोरदार प्रचार किया और भाजपा पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ा। लेकिन पार्टी नेताओं को यह सख्त निर्देश दिया गया कि वे यदुवीर के बारे में अपमानजनक बातें न करें, क्योंकि इस क्षेत्र में तत्कालीन राजपरिवार काफी सम्मानित है।