दक्षिण कन्नड़, 17 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के खिलाफ अपमानजनक वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर फुटेज पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरथकल शहर निवासी अनिल कुमार के रूप में की गई है।
मूल रूप से उत्तर कन्नड़ जिले का अनिल कैब ड्राइवर के रूप में काम करते है।
आरोपी को विभिन्न सरकारी लाभ योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड में लाभार्थी के रूप में अपना नाम जोड़ने में दिक्कत आ रही थी।
इससे नाराज होकर कुमार ने कन्नड़ और टुलु भाषा में सिद्दारमैया और शिवकुमार को गाली देते हुए वीडियो बनाए।
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष सुहास अल्वा ने इस संबंध में मेंगलुरु पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
सूरथकल पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 153ए, 505 (1) (सी) और 504 के तहत मामला दर्ज किया है।
–आईएएनएस
एकेजे/