महाराष्ट्र में शुरुआती मतगणना में मिश्रित रुझान

0
22

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।

शुरुआती मतगणना रुझानों के अनुसार, महायुति 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एमवीए 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। सांगली में एक निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है।

मुख्य पार्टियां शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी)-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) हैं। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है रुझानों में लगातार बदलाव हो रहा है।

शुरुआती बढ़त प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, नारायण राणे, रक्षा खडसे (सभी भाजपा), डॉ. श्रीकांत शिंदे (शिवसेना), छत्रपति श्रीमंत शाहू महाराज, प्रो. वर्षा गायकवाड़, सुरेश वानखेडे (कांग्रेस), सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी), अरविंद सावंत, अमर काले (एसएस-यूबीटी) शामिल हैं।