मीरा राजपूत ने नवंबर में बिताए कुछ खास पलों को किया याद

0
8

मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। शाहिद कपूर की पत्‍नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ नवंबर में बिताए गए कुछ खास पलों को शेयर किया।

शाहिद कपूर की पत्नी अपनी एक खास पहचान रखती हैं। वह अपने जीवन से जुड़े खास पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। नवंबर खत्म होने से पहले मीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर की। इन तस्‍वीरों में उन्‍हें अपने दोस्‍तों के साथ देखा जा सकता है। शेयर की गई फोटो में उनके स्किनकेयर रूटीन की झलक भी देखी जा सकती है।

हाल ही में मीरा राजपूत अपने अभिनेता पति शाहिद कपूर के साथ एक पारिवारिक शादी में शामिल हुईं, जिसमें अभिनेता ने अपने जोशीले गाने “गंदी बात” पर अपने डांस मूव्स दिखाए। इस कार्यक्रम की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। एक क्लिप में कपूर को दुल्हन के साथ थिरकते हुए देखा गया।

21 नवंबर को जोड़े को एक शादी में देखा गया ‘हैदर’ अभिनेता यहां क्लासिक ऑल-व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने दिखाई दिए। वहीं उनकी पत्नी मीरा एक साधारण लेकिन स्टाइलिश फ्लोरल ड्रेस में दिखाई दीं।

शाहिद और मीरा ने 2015 में अरेंज मैरिज के साथ अपने शादीशुदा जीवन में कदम रखा। बता दें कि मीरा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। मीरा ने 2016 बेटी मीशा कपूर का जन्‍म दिया। 2018 में मीरा ने बेटे को जन्‍म दिया, जिसका नाम उन्‍होंने ज़ैन कपूर रखा।

शाहिद अगली बार आगामी एक्शन-ड्रामा “देवा” में नजर आएंगे। फि‍ल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह फिल्‍म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। मगर अब यह 31 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।

इसकी घोषणा करते हुए निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आराम से बैठिए, क्योंकि इंतजार अब कम हो गया है, ‘देवा’ 31 जनवरी, 2025 सिनेमाघरों में आएगी। हम आपको उम्मीद से पहले यह एक्शन से भरपूर थ्रिलर दिखाने के लिए उत्साहित हैं। अपने कैलेंडर पर यह तारीख दर्ज कर लें और एक ऐसे रोमांचक अनुभव के लिए तैयार हो जाएं, जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे।