नील भूपालम अपने अगले शो ‘प्यार का प्रॉफिट’ के लिए तैयार

0
12

मुंबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। ‘शैतान’ और ‘इलीगल: सीजन 3’ में अपने सराहनीय अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता नील भूपालम अपने नए प्रोजेक्ट ‘प्यार का प्रॉफिट’ में नजर आने के लिए तैयार हैं।

एक सूत्र ने इसकी जानकारी देते हुए आईएएनएस को बताया कि ‘मसाबा मसाबा’ अभिनेता अपनी अगली फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह सीरीज लेखक दुर्जोय दत्ता के समीक्षकों द्वारा प्रशंसित उपन्यास ‘नाउ दैट यू आर रिच, लेट्स फॉल इन लव’ का रूपांतरण है।

सूत्रों के अनुसार इस सीरीज में नील के अलावा ‘आर्चीज’ के प्रसिद्ध अभिनेता मिहिर आहूजा और प्रसिद्ध रेडियो जॉकी महवश मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

सूत्राें ने यह भी बताया कि आगामी सीरीज नील के लिए क्राइम-थ्रिलर ‘इलीगल: सीजन 3’ में दुष्यंत सिंह राठौर के चरित्र के लिए अपार प्रेम पाने के बाद उनके करियर में एक और आश्चर्यजनक उपलब्धि होगी।

आगामी सीरीज में एक आकर्षक कहानी होने का वादा किया गया है, जो प्यार और महत्वाकांक्षा को जोड़ती है। यह सीरीज कॉर्पोरेट संस्कृति की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इसमें प्यार, दोस्ती और सपनों की तलाश की गतिशीलता को कई उतार-चढ़ावों के साथ दिखाया जाएगा।

इस बीच फिल्‍म के निर्माताओं की ओर से जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्‍मीद है। इसमें पूरी स्टारकास्ट और उनके विशिष्ट पात्रों का खुलासा किया जाएगा।

बता दें कि नील के प्रशंसक फिल्मों में शानदार प्रदर्शन देने के बाद उन्हें एक अलग लीग में देखने के लिए उत्साहित हैं।

इस सीरीज को यश पटनायक और ममता पटनायक की जोड़ी बनाएगी। इससे पहले वह चन्ना मेरेया’, ‘गौना: एक प्रथा’, एक वीर की अरदास…वीरा’ और कई अन्य शो दे चुके हैं।

इसके अलावा नील लक्ष्मण उटेकर की आगामी ऐतिहासिक फिल्‍म ‘छावा’ के स्टार- कलाकारों में भी शामिल हो गए हैं। इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

यह आगामी फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है।

यह 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि यह सुकुमार द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ टक्कर लेगी।