बेंगलुरु, 23 सितंबर (आईएएनएस)। बेंगलुरु पुलिस ने शहर में एक नाइजीरियाई नागरिक और उसकी भारतीय महिला मित्र से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आरोपियों से1.5 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ भी जब्त किए हैं।
बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) की विशेष शाखा से जुड़े मादक पदार्थ निरोधक प्रभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाया और आरोपियों के कब्जे से 1.5 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन तौलने वाली मशीन और तीन मोबाइल फोन जब्त किए।
आरोपियों की पहचान नाइजीरियाई नागरिक 41 वर्षीय माइकल डिके ओकाली और बेंगलुरु निवासी उसकी 25 वर्षीय मित्र सहाना के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि उन्हें बेंगलुरु ग्रामीण जिले के यारप्पनहल्ली गांव स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी माइकल 2018 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था और बेंगलुरु के केआर पुरम इलाके में एक घर किराए पर लिया था।
दूसरी आरोपी सहाना उसकी पड़ोसी थी, दोनों की दोस्ती हो गई थी।
बाद में, माइकल ने सहाना को ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वे बेंगलुरू ग्रामीण के यारप्पनहल्ली गांव के बालाजी लेआउट में एक घर में रहने लगे और वहीं से मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे।
सीसीबी पुलिस ने जुलाई में एक ड्रग तस्करी मामले का पर्दाफाश किया था और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चार किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल जब्त किया था।
आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर, सीसीबी के अधिकारियों ने माइकल और सहाना के ड्रग तस्करी नेटवर्क का पता लगाया और उनके आवास पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को केवल आरोपी माइकल के बारे में जानकारी मिली थी और वे वहां उसकी दोस्त सहाना को देखकर हैरान रह गए।
बाद में जांच के बाद उन्होंने सहाना को गिरफ्तार कर लिया है।
माइकल पर इससे पहले 2018 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।