‘आयुष्मान वय वंदना’ के लिए सबसे अधिक नामांकन मध्य प्रदेश, केरल से

0
11

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (एबी-पीएमजेएवाई) के विस्तार के बाद से 70 साल और उससे अधिक आयु के पांच लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड के लिए नामांकित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो सप्ताह पहले ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ लॉन्च किया था, जो 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को उनकी आय की परवाह किए बिना मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करता है। इसे सितंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी।

यह मौजूदा एबी पीएम-जेएवाई परिवार योजना के अतिरिक्त है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का अलग कवर मिलेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के आंकड़ों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि योजना के तहत नामांकन के लिए 5,12,598 अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4,64,541 को मंजूरी दी गई, जबकि 47,916 लंबित हैं। 141 अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन (1.66 लाख) आए, उसके बाद केरल (1.28 लाख), उत्तर प्रदेश (69,044) और गुजरात (25,491) का स्थान रहा।

एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, “हमने सभी राज्यों के साथ सूचना, शिक्षा, संचार सामग्री शेयर की है। हमें विश्वास है कि जैसे -जैसे लोग इसको लेकर जागरूक होंगे, उनकी संख्या में तेजी आएगी।”

इस योजना का उद्देश्य संभावित रूप से 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग छह करोड़ व्यक्तियों को इस योजना का लाभ देना है।

यह योजना बेहद लाभकारी साबित होगी, क्योंकि अनुमान है कि 2050 तक भारत की बुजुर्ग आबादी दोगुनी हो जाएगी। पात्र लाभार्थी www.beneficiary.nha.gov.in या आयुष्मान ऐप का उपयोग करके आयुष्मान भारत वरिष्ठ नागरिक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना एबी पीएम-जेएवाई को 2018 में 12 करोड़ से ज्यादा गरीब और कमजोर परिवार के करीब 55 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य कवर प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था।