फ्लाइट में देरी को लेकर भड़का यात्री, इंडिगो पायलट के साथ की मारपीट (लीड-1)

0
103

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने पायलट के साथ उस समय मारपीट की, जब वह विमान में देरी के संबंध की जानकारी दे रहा था।

घटना रविवार की है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में पीले रंग की हुडी पहना एक व्यक्ति अचानक से पायलट की ओर दौड़ा और गुस्से में उसके साथ मारपीट की। इस व्यक्ति की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है।

यह घटना तब हुई जब पायलट यात्रियों को विमान में देरी के संबंध की जानकारी दे रहा था। गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6ई-2175) में देरी कथित तौर पर एयरपोर्ट पर भारी कोहरे और ट्रेफिक के चलते हुई।

सूत्रों के मुताबिक, हमला शाम करीब 7 बजे हुआ। जब लंबे इंतजार के कारण यात्रियों में तनाव बढ़ गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें एक शिकायत मिली है और हम उचित कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी