आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण और बालकृष्ण ने डाले वोट

0
14

अमरावती, 13 मई (आईएएनएस)। टॉलीवुड के प्रमुख अभिनेताओं जन सेना पार्टी (जेएसपी) प्रमुख पवन कल्याण और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के एन. बालकृष्ण ने सोमवार को आंध्र प्रदेश में अपने वोट डाले।

पवन कल्याण ने गुंटूर जिले के मंगलागिरी विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला। वहीं, बालकृष्ण ने श्री सत्य साईं जिले के हिंदूपुर निर्वाचन क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय राज्य विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए एक साथ चुनाव हो रहे हैं।

पवन कल्याण ने अपनी पत्नी कोनिडेला अन्ना के साथ मंगलागिरी में अपना वोट डाला।

हालांकि, अधिकतर टॉलीवुड सितारों के वोट हैदराबाद में हैं, पवन कल्याण और बालकृष्ण ने अपने वोट आंध्र प्रदेश में स्थानांतरित कर लिए हैं क्योंकि दोनों ही राज्य की राजनीति में सक्रिय हैं।

पवन कल्याण काकीनाडा जिले के पीथापुरम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2019 में दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गये।

टीडीपी और भाजपा के के साथ गठबंधन करने वाली जन सेना पार्टी ने 21 विधानसभा और दो लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

इस बीच, बालकृष्ण और उनकी पत्नी वसुंधरा ने हिंदूपुर के एक मतदान केंद्र पर अपने वोट डाले। अभिनेता लगातार तीसरी बार हिंदूपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।