मनीला, 7 सितंबर (आईएएनएस)। फिलीपींस के लुजोन द्वीप के सुदूर दक्षिणी प्रांत सोर्सोगोन में संदिग्ध विद्रोहियों ने घात लगाकर हमला किया। हमले में एक सैनिक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सेना ने एक रिपोर्ट में कहा कि सेना के कॉर्पोरल और एक अन्य सैनिक शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे बुलान शहर में मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे, तभी न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के विद्रोहियों ने उन पर गोलीबारी की।
सेना ने बताया कि जब यह हमला हुआ, तब सैनिक सामुदायिक कार्य के लिए बाहर गए हुए थे।
एनपीए विद्रोही 1969 से सरकारी सैनिकों से लड़ रहे हैं।
अब एनपीए लड़ाकों की संख्या काफी कमी हो गई है। एनपीए विद्रोही ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक हमला करते हैं और सेना के साथ उनकी झड़प होती रहती है।