इंडिया गेट के पास आइसक्रीम विक्रेता की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार (लीड-1)

0
31

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली में बुधवार देर रात इंडिया गेट के पास एक आइसक्रीम विक्रेता की एक व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रभाकर के रूप में हुई है। वह दिल्ली के संगम विहार में रहता था और उत्तर प्रदेश के इटावा का मूल निवासी था।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात 9:02 बजे कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन में इंडिया गेट के पास झगड़े की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम को मौके पर प्रभाकर घायल मिला। उसे तत्काल लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि प्रभाकर इंडिया गेट पर आइसक्रीम बेचता था। लगभग 20 साल का एक व्यक्ति उसकी आइसक्रीम रेहड़ी (गाड़ी) के पास आया और उस पर कई बार चाकू से वार कर दिया।

घटनास्थल पर पुलिस टीम को खून और चप्पलें मिली हैं। लेकिन मृतक का मोबाइल फोन गायब था। मृतक के परिवार के सदस्यों से विस्तार से पूछताछ की गई और यह रिकॉर्ड में आया कि प्रभाकर एक नाबालिग लड़की के साथ रिश्ते में था।

मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने कथित लड़की और उसके परिजनों के मोबाइल नंबरों की निगरानी शुरू की और एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त छापेमारी भी की।

डीसीपी ने कहा, “आरोपी के भागने के रास्ते का पता लगाने के लिए घटनास्थल के पास के सीसीटीवी कैमरों का भी विश्लेषण किया गया। जांच में यह भी पुष्टि हुई कि नाबालिग लड़की मृतक और उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी अजय उर्फ ​​आकाश नाम के व्यक्ति दोनों के साथ रिश्ते में थी।”

डीसीपी ने कहा कि प्रभाकर से छुटकारा पाने के लिए उसने अजय के साथ साजिश रची और उसे अपने प्रेमी को खत्म करने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस ने आखिरकार अजय को पकड़ लिया। उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। अजय नोएडा के ग्राम शाहपुरा में मलिक टेंट हाउस में मजदूर और ड्राइवर के रूप में काम करता था।