मैं चाहता हूं लोगों को मेरा लुक नहीं, काम भी आकर्षक लगे : पृथ्वीराज सुकुमारन

0
10

मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन का कहना है कि उन्होंने कभी खुद को बहुत अच्छा दिखने वाला व्यक्ति नहीं समझा। अभिनेता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की और बताया कि वह चाहते हैं कि दर्शकों को उनके लुक से ज्यादा काम आकर्षक लगे।

पृथ्वीराज ने कहा कि मैंने खुद को कभी भी बहुत अच्छा दिखने वाला व्यक्ति नहीं समझा। और साथ ही, मैं जिस तरह की सिनेमा करता हूं, उसमें मेरे लुक्स को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है। इसलिए ‘अय्या’ मेरे लिए बहुत ही ताजगी भरा अनुभव था। क्योंकि इसमें उनके लुक पर फोकस किया गया था।

उन्होंने आगे कहा, “मैंने ‘अय्या’ नाम की एक फिल्म की थी, पूरी फिल्म खास थी, यह मेरे लिए बहुत ताजगी भरा था क्योंकि यह मेरे लुक और बॉडी पर फोकस थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह से कैमरे में पेश किया जा सकता है।”

अभिनेता इस बात से सहमत हैं कि साल 2012 में रिलीज हुई ‘अय्या’ में उनके लुक पर सबकी नजर थी। फिल्म में अभिनेता के साथ रानी मुखर्जी अहम भूमिका में थीं।

उन्होंने कहा, “शायद यही एकमात्र ऐसी फिल्म थी जो मेरे लुक और उस सब के बारे में थी। इसके अलावा, मैं जिस तरह की फिल्में करता हूं, उनमें मैं अच्छा दिखने के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मुझे लगातार यह नहीं बताया गया कि मैं बहुत ही अच्छा दिखने वाला व्यक्ति हूं। अगर महिलाएं मुझे आकर्षक पाती हैं, तो मुझे खुशी होती है। लेकिन मैं चाहूंगा कि उन्हें मेरा काम आकर्षक लगे।”

साल 2012 में रिलीज हुई ‘अय्या’ एक ऐसी लड़की मीनाक्षी (रानी मुखर्जी) की कहानी है, जो अपने में ही रहती है। उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसकी मुलाकात सूर्या नाम के एक तमिल कलाकार से होती है और वह उसकी ओर आकर्षित हो जाती है।

अभिनेता पृथ्वीराज अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ‘एल2: एम्पुरान’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और आशीर्वाद सिनेमाज ने मिलकर किया है। वहीं, फिल्म का निर्देशन खुद अभिनेता पृथ्वीराज ने किया है।

फिल्म में पृथ्वीराज के साथ मोहनलाल, इंद्रजीत सुकुमारन, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, सानिया अयप्पन, साईकुमार, बैजू संतोष, फाजिल और सचिन खेडेकर मुख्य भूमिका में हैं।

‘एल2: एमपुरान’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।